ADM E को निरीक्षण के लिए आया देख संप्रेषण गृह कर्मियों की सांस फूली

ADM E को निरीक्षण के लिए आया देख संप्रेषण गृह कर्मियों की सांस फूली

मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण करने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को आया देखकर बाल सुधार गृह के कर्मचारियों की सांसें फूल गई। एडीएम इन संप्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई को लेकर गहरी नाराजगी जताई।

बृहस्पतिवार को अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह जिला अधिकारी मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर शहर के मोहल्ला आर्य पुरी स्थित राजकीय संप्रेषण गृह किशोर यानी बच्चा जेल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बच्चा जेल में एडीएम ई को निरीक्षण के लिए आया देखकर संप्रेषण गृह में चौतरफा हड़कंप मच गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संप्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए शौचालय एवं कमरों की प्रतिदिन साफ सफाई किए जाने के निर्देश दिए और कहा कि राजकीय संप्रेषण गृह में सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा व्यवस्था को सुधार किया जाना जरूरी है। अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने कहा कि राजकीय संप्रेषण गृह में किसी प्रकार की कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं पहुंचनी चाहिए। उन्होंने बढ़ती शीतलहर के दृष्टिगत राजकीय संप्रेषण गृह के संबंधित अधिकारी को बच्चा जेल में ठंड से बचाव हेतु उचित संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय संप्रेषण गृह किशोर में बंदी किशोर को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। अपर जिला अधिकारी ने अभिलेखों के रखरखाव एवं मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन करने के बाद संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संप्रेषण गृह में तैनात पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

epmty
epmty
Top