वसूली भाई बने सिपाहियों का कमिश्नर ने किया ऐसा इलाज

वसूली भाई बने सिपाहियों का कमिश्नर ने किया ऐसा इलाज

कानपुर। वसूली भाई बनकर चार सिपाहियों ने एक कारोबारी को जुआ खेलने के आरोप में उठाकर उसे छोड़ने की एवज में 40,000 रुपए की वसूली कर ली। मामला उजागर होने के बाद कराई गई जांच में दोषी पाए गए चारों वसूली भाई सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

रविवार को एसीपी सीसामऊ निशांत शर्मा ने बताया है कि कर्नलगंज के चूड़ी कारोबारी लियाकत 26 जुलाई को अपने दोस्त सलमान, बबलू, और सीबू समेत छह लोगों के साथ अपने घर पर समय बिताने के लिए ताश खेल रहे थे। इसी दौरान कर्नलगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, सिपाही श्याम सिंह, बलविंद्र पाल और धीरेंद्र ने छापामार कार्यवाही करते हुए ताश खेल रहे सभी आधा दर्जन लोगों को उठा लिया और उन्हें कानपुर में हुई हिंसा के मामले में जेल भेजने की धमकी दी।

इसके बाद शुरू हुए वसूली के खेल के अंतर्गत चारों सिपाहियों ने उनसे 40 हजार रुपए की वसूली कर ली और सभी को छोड़ दिया।

मामले की शिकायत होने पर विभागीय जांच में जब सभी पुलिसकर्मियों पर लगाए गए वसूली के आरोप सही पाए गए तो कानपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत चारों वसूली भाई सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top