कमिश्नर ने ली क्लास- गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने क्या कोई और आएगा?

कमिश्नर ने ली क्लास- गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने क्या कोई और आएगा?

प्रयागराज। पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई क्राइम मीटिंग में आए पुलिस अफसरों की क्लास लेते हुए कमिश्नर ने जमकर लताड लगाई और कहा कि फरार चल रहे कुख्यात बमबाज गुंडू मुस्लिम और साबिर को पकड़ने के लिए क्या कोई और आएगा? दरअसल प्रयागराज में दिन दहाडे अंजाम दिये गये उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अभी तक माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाईस्ता अंसारी के अलावा कई अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई क्राइम मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे पुलिस अफसरों, थाना प्रभारियों के अलावा स्पेशल सेल की टीम कमिश्नर के निशाने पर आ गई।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि छुटभैया अपराधी ही जेल भेजे गए हैं लेकिन कुख्यात इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर अभी तक पुलिस की पकड से बाहर हैं। क्या उनकी बाबत कोई सूचना पुलिस द्वारा संकलित की गई है? उन्होंने पूछा कि नफीस बिरयानी कहां है? उसकी तलाश हो रही है या नहीं? उसके बारे में क्या किसी ने कोई क्लू जुटाया है और सूचना तंत्र से क्या सुराग हाथ लगा है? उन्होंने कहा कि वांछितों की बात हो रही है तो बड़े अपराधी जो वांछित है उनकी गिरफ्तारी कौन करेगा?


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्पेशल टीम लगी है लेकिन सभी अफसर थानेदारों एवं दरोगाओं को बड़े अपराधियों की गिरफ्तारी में योगदान देना है। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस को नफीस बिरयानी के साथ ही उसकी रिश्तेदारी रुखसार की भी तलाश है। रुखसार की कार का इस्तेमाल इस हत्याकांड में हुआ था। कमिश्नर ने समीक्षा बैठक में शहर और देहात में सीसीटीवी कैमरों की संख्या जल्द से जल्द बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top