नजदीकी ने ही साथियों की मदद से की थी बैंक मित्र से लूट

नजदीकी ने ही साथियों की मदद से की थी बैंक मित्र से लूट

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के चिंदौड़ा गांव के समीप बैंक मित्र के साथ हुई लाखों रुपए की लूट की वारदात को नजदीकी ने हीं अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई बाइक, हथियार, कारतूस और लूट की रकम के 1 लाख एक हजार रूपये के साथ लैपटॉप आदि सामान बरामद करते हुए मामले का अनावरण कर दिया है।


शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभाकक्ष में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं खतौली क्षेत्राधिकारी राकेश ने बताया है कि 10 अक्टूबर को खतौली कोतवाली क्षेत्र के इलाके में चिंदौड़ा गांव के समीप खतौली निवासी बैंक मित्र के साथ हुई लूट की वारदात को गांव चिंदौड़ा के ही अशोक पुत्र मूलचंद ने अपने साथियों की मदद से अंजाम दिया था। बैंक मित्र रोजाना चिंदौड़ा गांव में ग्रामीणों रूपये जमा करने भुगतान के लिये जाता था। जिसके चलते अशोक को उसके पास लाखों रुपए की नगदी रहने की जानकारी थी। इसी के चलते आरोपी अशोक ने जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के ग्राम सिरसलगढ़ निवासी आदेश पुत्र हरपाल सिंह एवं सचिन पुत्र बाबूराम तथा बिनौली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ीदुल्ला निवासी कपिल कुमार पुत्र प्रेमचंद से बातचीत की और उन्हें पूरी योजना से अवगत कराया। इसी के चलते चारों बदमाशों की ओर से बैंक मित्र की रेकी की गई। पूरी तरह से होमवर्क करने के बाद चारों बदमाशों ने बैंक मित्र के साथ 10 नवंबर को लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से इस घटना के अनावरण की जिम्मेदार खतौली पुलिस और एसओजी को सौंपी गई थी। पुलिस और एसओजी ने सर्विलांस व अन्य तरीकों से बदमाशों के संबंध में जानकारी जुटाई और शुक्रवार को खतौली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने चारों बदमाशों को घटायन रोड से नंगला रूद्र जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चारों बदमाशों को गिरफ्तार करके कोतवाली लाई और उनकी निशानदेही पर 1 लाख एक हजार रुपए की नगदी, लेनोवो कंपनी का एक लैपटॉप, एक रजिस्टर और एक पिट्ठू बैग के अलावा लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक, 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा 12 बोर का एक तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top