सोनम वांगचुक से थाने मिलने पहुंची मुख्यमंत्री को पुलिस ने मिलने से रोका

सोनम वांगचुक से थाने मिलने पहुंची मुख्यमंत्री को पुलिस ने मिलने से रोका

नई दिल्ली। हिरासत में लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से राजधानी के बवाना थाने में मुलाकात करने पहुंची दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता से मिलने से रोक दिया है।

मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर दी गई जानकारी में बताया है कि वह आज सोनम वांगचुक से मिलने के लिए बवाना थाने पहुंची थी, लेकिन उन्हें मिलने से रोक दिया गया है।


केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को विशेष दर्जा दिलाने के लिए सोनम वांगचुक ने अपने साथियों के साथ प्रदर्शन करने के लिए बीते दिन सिंधु सीमा से राजधानी दिल्ली में प्रवेश किया था। लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें और उनके साथियों को हिरासत में ले लिया था।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने सभी लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इन्हें दिल्ली के अलग-अलग थानों में रखा गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि मैं सोनम वांगचुक और लद्दाख के 150 भाई बहनों से मिलने बवाना थाने पहुंची, लेकिन दिल्ली पुलिस ने मुझे मिलने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट गवर्नर साहब का फोन आ गया था कि चुने हुए मुख्यमंत्री से मिलने नहीं देना। उन्होंने लिखा है कि यह तानाशाही ठीक नहीं है।

epmty
epmty
Top