दो युवतियों की हत्या का मामला-एकतरफा प्यार में की गई थी हत्या

दो युवतियों की हत्या का मामला-एकतरफा प्यार में की गई थी हत्या

मेरठ। नानू पुल के पास से रतनपुरी जाने वाले राजबाहे से बरामद किए गए दो युवतियों के शव अफसाना और उसके भाई की साली हिना के थे। एक तरफा प्यार के चलते दोनों युवतियों की हत्या की गई थी पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। दोनों युवतियां नोएडा में रहकर जॉब करती थी।

शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के गंगनहर स्थित नानू पुल के पास से रतनपुरी के लिए गए राजबाहे से 13 अगस्त को दो युवतियों के शव बरामद हुए थे। दोनों युवतियों के शव उस समय देखे गए थे जब आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को दुर्गंध महसूस हुई थी। सूचना पर इंस्पेक्टर सरधना बृजेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी देहात केशव कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचते हुए मामले की जांच पड़ताल की थी। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि दोनों की हत्या की गई थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया है कि इस मामले में मुख्य आरोपी गौरव त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने कबूल किया है कि एक तरफा प्यार ने उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। आरोपी गौरव त्यागी सरधना थाना क्षेत्र के नानू गांव का रहने वाला है। गौरव त्यागी के गांव की रहने वाली अफसाना के साथ प्रेम संबंध थे। मृतक हिना अफसाना के भाई की साली थी जो गाजियाबाद में रहती थी। उन्होंने बताया कि दोनों युवतियां नोएडा में रहकर जॉब कर रही थी। गौरव त्यागी अफसाना से एक तरफा प्यार करता था। जिसके चलते उसने दोनों का अपनी कार से अपहरण किया और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने दोनों के शव उक्त राजबाहे में फेंक दिए थे। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद आरोपी गौरव त्यागी को जेल भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top