कार ने बस को टक्कर मारी- खाई में आधी लटकी बस

कार ने बस को टक्कर मारी- खाई में आधी लटकी बस

रूद्रप्रयाग। सुबह के समय बस व कार की टक्कर के बाद बस असंतुलित हो गई। शीघ्र ही चालक ने बस पर काबू तो पा लिया, लेकिन वह आधी खाई में लटक गई।

जानकारी के अनुसार आज सुबह के समय रूद्रप्रयाग में डाक बंगले के पास एक कार ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार तो पहाड़ से टकराकर वही रूक गई, लेकिन बस का संतुलन बिगड़ गया और बस लहराती हुई खाई की ओर दौड़ने लगी। यात्रियों की चीख-चिल्लाहट के बीच बस के ड्राईवर ने स्वयं को संभाला और बस पर नियंत्रण करने का पूरा प्रयास किया। इसी बीच बस खाई में जाती, इससे पहले ही चालक ने बस में ब्रेक लगा दिये। बस के दोनों अगले टायर खाई में गिर चुके थे। गनीमत यह रही कि चालक के ब्रेक लगाने से बस खाई में आधे तक जाकर अचानक रूक गई। आनन-फानन में बस में सवार 20 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बस चालक की सूझबूझ की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।







Next Story
epmty
epmty
Top