ट्रक की टक्कर से हवा में उड़ी कार- पहुंची डिवाइडर पार- 3 की चली..
खतौली। दिल्ली- देहरादून हाईवे-58 बाईपास पर पीछे से आए ट्रक की टक्कर लगते ही कार हवा में उड़ती हुई डिवाइडर के पार जाकर गिरी। इस हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है और घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे 58 बाईपास से होते हुए जनपद मेरठ के गांव छुछारी का रहने वाला सोनवीर अपनी माता राजेश, पत्नी, बेटे तथा अपने पड़ोसी अंकित पुत्र राजकुमार के साथ कार में सवार होकर जा रहा था।
शनिवार की देर रात जैसे ही इन लोगों की कार बाईपास स्थित दीप पंजाबी ढाबे के समीप पहुंची उसी समय पीछे से तेजी के साथ आए ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसा होते ही कार हवा में उड़ते हुए डिवाइडर के पार जाकर गिरी। इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को खतौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान सोहनवीर और उसकी मां की मौत हो गइर्। हायर सेंटर रेफर किए गए अंकित ने भी फ्यूचर अस्पताल में दम तोड़ दिया।
इस हादसे में सोनवीर का लड़का यश और पत्नी गंभीर रूप से घायल है जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया है कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चालक मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।