चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- थानेदार किए गए इधर से उधर

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक थानेदारों को मौजूदा थाने से हटाकर नए स्थान पर उन्हें तैनाती दी गई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा की ओर से शनिवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक सात इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर को तबादला करते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर प्रेमचंद सिंह को थाना जयसिंहपुर के प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर अब उन्हें गोसाईगंज थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

थाना गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार का तबादला अब बंधुआ कलां थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर किया गया है। थाना बंधुआ कलां के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार सिंह का तबादला थाना जयसिंहपुर के प्रभारी निरीक्षक के पद पर किया गया है।
दोस्तपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राम आशीष उपाध्याय अब धनपतगंज थाने के नए प्रभारी निरीक्षक होंगे। इंस्पेक्टर पंडित त्रिपाठी को धनपतगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक के पद से तबादला करते हुए दोस्तपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इंस्पेक्टर ज्ञानचंद शुक्ला को मोतिगरपुर के प्रभारी निरीक्षक के पद से हटाकर धम्मौर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। धम्मौर के मौजूदा थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर तरुण कुमार पटेल का तबादला मोतिगरपुर के थाना अध्यक्ष के पद पर किया गया है।