चली कप्तान की तबादला एक्सप्रेस- अफसर और कर्मचारी इधर से उधर

औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जिले के पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए अफसर से लेकर कर्मचारी तक इधर से उधर कर दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के अंतर्गत इंस्पेक्टर, दरोगा, हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के तबादले कर दिए हैं।
पुलिस कप्तान की और से जारी की गई तबादला सूची में दो इंस्पेक्टर्स के अलावा पांच सब इंस्पेक्टर तथा हेड कांस्टेबल के साथ-साथ सिपाहियों को भी तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक मीडिया सेल में इंस्पेक्टर रमेश सिंह को अब थाना अछल्दा का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
जबकि थाना अछल्दा के प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश का कप्तान द्वारा अब मीडिया सेल के प्रभारी पद पर तबादला किया गया है। दरोगाओं, हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल की तबादला सूची इस प्रकार है..