कप्तान ने थानेदारों में फेरबदल कर भेजा इधर से उधर भेजा

कप्तान ने थानेदारों में फेरबदल कर भेजा इधर से उधर भेजा

देवरिया। एक ही स्थान पर पिछले काफी समय से जमे इंस्पेक्टर के साथ सात सब इंस्पेक्टरों के तबादले करते हुए कप्तान ने सभी को इधर से उधर भेजा है। एक ही थाने की पिछले काफी समय से कमान संभाले इंस्पेक्टर को कम महत्व की जिम्मेदारी दिए जाने से अफसरों में खुसर पुसर शुरू हो गई है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की ओर से 8 थानेदारों के तबादले कर दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों के बाद जारी की गई स्थानांतरण सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी को पुलिस लाइन से हटाकर सलेमपुर जैसे महत्वपूर्ण थाने का प्रभार सौंपा गया है। तकरीबन 2 सप्ताह पहले ही प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बने बृजेश मिश्रा को खामपार से हटाकर अब भलुअनी थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

अभी तक भलुअनी के थाना प्रभारी रहे इस्पेक्टर मुकेश मिश्र को अब मदनपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सब इंस्पेक्टर भवानी भीख को मदनपुर थाने से हटाकर अब एकोना की जिम्मेदारी दी गई है। एकोना के थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को अब खामपार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र को अब तरकुलवा थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। तरकुलवा में तैनात इंस्पेक्टर टीजे सिंह को अब एएचटीयू थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

लंबे समय से सलेमपुर कोतवाली में तैनात चल रहे प्रभारी निरीक्षक नवीन मिश्र के पर कतरते हुए उनको अब पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा का वाचक बनाया गया है।

epmty
epmty
Top