कप्तान ने खेली बड़ी शानदार पारी- "माह मई" में मारा गिरफ्तारी का चौहरा शतक
सहारनपुर। दो राज्यों की सीमाओं से सटे हुए सहारनपुर जिले में कमान संभाले हुए आईपीएस अफसर आकाश तोमर को 7 माह से अधिक हो चुके हैं। यूं तो एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में सहारनपुर पुलिस आये दिन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर अपराध की घटना को कारित करने वाले अपराधियों को कारागार की सींखचों के पीछे डालकर जेल की हवा खिला रही है। खोजी न्यूज आपको पुलिस कप्तान आकाश तोमर द्वारा "माह मई" में खेली गई शानदार पारी से रूबरू कराती है।
"माह मई" में एसएसपी आकाश तोमर की अगुवाई में सहारनपुर पुलिस ने नशे पर कंट्रोल करने के लिये अवैध शराब तस्कर, नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर शिंकजा कसने का काम किया। अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले लोग हथियार की सप्लाई कर अपराध को बढ़ावा देते है, जिन पर एसएसपी ने अपना हंटर चलाया। चोरी, लूट या हत्या की घटना को अंजाम देकर अपराधी सोचते हैं कि वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जायेंगे लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें दबोचकर घटना का खुलासा करते हुए उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया गया।
सोशल मीडिया के इस दौर में साइबर ठगों द्वारा मासूम लोगों को ठगा जा रहा है। जनपद सहारनपुर में ठगे गये लोगों की धनराशि वापस कराने में भी सहारनपुर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पीड़ितों द्वारा साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर खोई हुई रकम को वापस पाकर सहारनपुर पुलिस को धन्यवाद अदा किया गया। "माह मई" में सहारनपुर पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को अदालत द्वारा सजा सुनाई गई और अर्थदंड से भी दण्डित किया गया।
"माह मई" में विशेष अभियान चलाकर एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस ने अपराधियों पर चाबुक चलाते हुए विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे 425 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने में सफलता अर्जित की है।
एसएसपी आकाश तोमर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, लूट, चोरी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्व एक विशेष अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा माह मई में विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे कुल 425 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिनका विवरण निम्नवत् हैंः-
1-अवैध शराब/कच्ची शराब बनाने वाले कुल 77 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 508 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण/भट्टी, 342 अवैध देशी/अंग्रेजी शराब की बोतल व 389 पव्वे देशी/अंग्रेजी शराब बरामद की।
2- 31 दिनों में नशे का कारोबार करने वाले कुल 76 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7,550 ग्राम चरस, 27 किलो डोडा पोस्त चूर्ण, 508 ग्राम स्मैक व 1820 नशीली गोलियां बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
3- अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले कुल 147 अभियुक्तों को अरेस्ट कर उनके पास से 72 अवैध तमंचे मय कारतूस तथा 113 नाजायज चाकू बरामद किये गये। इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम में 14 मुकदमें दर्ज करते हुये 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
4- हत्या की 5 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल रहे 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
5-लूट की 06 घटनाओं का खुलासा करते हुए 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का सामान बरामद करने में कामयाबी हासिल की।
6-चोरी की 35 घटनाओं का अनावरण करते हुये 67 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया तथा गोकशी के अपराध में 05 अभियोग पंजीकृत करते हुये 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके अतिरिक्त 25,000/-रुपये का एक शातिर ईनामी बदमाश को बाद पुलिस मुठभेड घायल/गिरफ्तार किया गया।
7-माह मई में विभिन्न थानों द्वारा कुल 375 लम्बित माल मुकदमाती में 16,799 अवैध शराब का निस्तारण कराया गया तथा साईबर सेल द्वारा माह मई में कुल 13 व्यक्तियों के खातों से विभिन्न तरीकांे से निकाली गई धनराशियों में से कुल 02 लाख 99 हजार 850 रुपये उनके खातों में वापस कराये गये।
8-माह मई में थाना स्तर एवं मॉनेटरिंग सेल द्वारा की गई सशक्त पैरवी के चलते 7 अभियुक्तों को कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराने की सजा सुनवाई गई।
इस प्रकार जनपद पुलिस द्वारा "माह मई" में विभिन्न अपराधो में संलिप्त रहे कुल 425 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एसएसपी आकाश तोमर के आदेशों के क्रम में उक्त अभियान को आगे भी जारी रखते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी सुनिश्चित् की जायेगी।