एडिशनल सब इंस्पेक्टर बने कर्मचारियों के कप्तान ने लगाये स्टार
हरिद्वार। पुलिस मुख्यालय के आदेश के अंतर्गत पदोन्नत एडिशनल सब इंस्पेक्टर बने कर्मचारियों को एसपी अजय सिंह द्वारा हरिद्वार पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की बधाई दी गई।
इस मौके पर अजय सिंह ने कहा कि आप लोगों के समाज हित के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ गए हैं। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उनकी भूमिका प्रशंसनीय निष्पक्ष होनी चाहिए। एसपी हरिद्वार विभागीय कर्मचारियों का लगातार मनोबल बढ़ाने की कवायद में लगे हुए हैं। पुलिस मुख्यालय हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में सिटी एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी ट्राफिक क्राइम रेखा यादव, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, सीओ श्यामपुर हेमेंद्र नेगी, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Next Story
epmty
epmty