कप्तान ने औचक निरीक्षण कर दिये अपराधियों पर शिंकजा कसने के निर्देश

कप्तान ने औचक निरीक्षण कर दिये अपराधियों पर शिंकजा कसने के निर्देश

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना चंदपा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराधियों पर शिंकजा कसने के प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कोरोना संक्रमण के चलते व्यवस्थाओं को भी चेक किया। थाना परिसर में काफी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहन खड़े मिले जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चंदपा को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को महिला सम्बंधी अपराधों को अत्यंत गंभीरता से लेने हेतु हिदायत दी गयी।


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल औचक निरीक्षण पर थाना चंदपा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा नव निर्माणाधीन लाइब्रेरी, थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क, थाना परिसर, मैस व कार्यालय का भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल नव निर्माणाधीन लाइब्रेरी के भवन का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन लाइब्रेरी भवन का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराने तथा भवन निर्माण में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय थाना परिसर की साफ-सफाई की स्थिति ठीक पायी गयी। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाने पर बनी कोविड हेल्प डैस्क को चेक किया गया, जिस पर ड्यूटी कर्मचारी मौजूद मिली। कोविड डैस्क पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सामान उपलब्ध है जिनका प्रयोग ड्यूटी पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी द्वारा किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। उनके द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा अपराध रजिस्टर को अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक चंदपा से उनके क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों के बारे मे जानकारी की गई तथा थाना प्रभारी चंदपा को टॉप-10 अपराधियों की समीक्षा कर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा गुण्डा, गैंगस्टर की वर्तमान स्थिति की जानकारी की गयी और बताया कि इनकी सतत निगरानी कर गतिविधियों की जानकारी होती रहे तथा आवश्यकतानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाये। थाना कार्यालय में हिस्ट्रीशीटर्स की फ्लाई शीट बनी हुई है जिन पर निगरानी का अवलोकन करने पर पाया कि माह में निगरानी की स्थिति संतोषजनक है। प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिये गये कि सभी की निगरानी एक सप्ताह के भीतर करायें। साथ ही प्रभारी निरीक्षक चंदपा को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व निर्माण करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही की जाये तथा थाना परिसर में काफी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहन खड़े मिले जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चंदपा को निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा पुलिसकर्मियो को माँस्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुये ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को महिला सम्बंधी अपराधों को अत्यंत गंभीरता से लेने हेतु हिदायत दी गयी।

Next Story
epmty
epmty
Top