कप्तान ने तबादला कर बदल दी थानों की सूरत- लाइन में जमे कर्मियों को..

कप्तान ने तबादला कर बदल दी थानों की सूरत- लाइन में जमे कर्मियों को..

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक ने ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन तीन दर्जन सिपाहियों के तबादले कर थानों एवं चौकियों की तस्वीर पूरी तरह से तब्दील कर दी है। पुलिस लाइन में लंबे समय से जमे बैठे पुलिस कर्मियों को अब थानों में तैनात किया गया है।


पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने शुक्रवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए कराई गई जांच में कसौटी पर खरे नहीं उतरे सिपाहियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। बड़े पैमाने पर किए गए इन तबादलों से अब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


दरअसल पुलिस विभाग में तैनात कुछ सिपाहियों के संबंध में एसपी को उनकी गलत कार्यशैली को लेकर शिकायत मिल रही थी। एसपी द्वारा गोपनीय तरीके से कराई गई जांच में ऐसे सिपाहियों को चिन्हित किया गया जो काम में रूचि लेने के बजाय गलत कार्यों में लगे हुए हैं।


बस फिर क्या था एसपी ने ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए 33 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए हैं। काफी समय से एक ही थाने में जमे बैठे सिपाहियों के ट्रांसफर करते हुए एसपी ने उनकी मठाधीशी को समाप्त कर दिया है। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में लंबे समय से जमे कुछ मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी को तबादला कर थानों में भेजा गया है। स्थानांतरित किए गए पुलिस कर्मियों की सूची इस प्रकार है...

Next Story
epmty
epmty
Top