कप्तान ने एक ही झटके में बदल डाले आधे से ज्यादा थानेदार-मचा हड़कंप

कप्तान ने एक ही झटके में बदल डाले आधे से ज्यादा थानेदार-मचा हड़कंप

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने एक ही झटके में जनपद के 11 थानों के थानेदारों को बदल दिया है। तकरीबन एक दर्जन तबादलों में 6 थानों को नए थानेदार एवं इंस्पेक्टर मिले हैं। जबकि 4 इंस्पेक्टरों एवं एक दारोगा के कार्यक्षेत्र को बदला गया है। तबादला सूची में कप्तान की ओर से डबल स्टार अफसरों पर विश्वास जताते हुए इंस्पेक्टर रैंक के संवेदनशील थानों में उन्हें पोस्टिंग दी गई है। इसके अलावा पांच अन्य थानों में दारोगाओं को ही थाने की कमान सौंपी गई है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल की ओर से जारी की गई थानेदारों की तबादला सूची में पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह को सिविल लाइन थाने का चार्ज सौंपा गया है। जनपद की फकीरपुर चौकी के प्रभारी दीपक कुमार को मुगलपुरा थाने का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। महानगर के कस्बा पाकबड़ा चौकी इंचार्ज मेघराज सिंह को भगतपुर थाने का थानेदार बनाया गया है। पुलिस विभाग में सोशल मीडिया सेल के प्रभारी उप निरीक्षक हम्वीर सिंह को सोनकपुर थाने का कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस लाइन में तैनात पवन कुमार को कुंदरकी थाने का नया प्रभारी थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है।

कोतवाली के एसएसआई सुनील कुमार को भोजपुर थानाध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह को थाना ठाकुरद्वारा का चार्ज दिया गया है। ठाकुरद्वारा थाने का कार्यभार देख रहे इंस्पेक्टर मोहित कुमार को अब पाकबड़ा थाने भेजा गया है। थाना बिलारी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को डिलारी का इंस्पेक्टर बनाया गया है। मुगलपुरा के इंस्पेक्टर अमित कुमार अब बिलारी थाने का कार्यभार देखेंगे। भोजपुर के एसओ हिमांशु चौहान को मूंढापांडे थाने में एसओ बनाकर भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top