बिना दुल्हन के घर वापस लौटा दूल्हा- पुलिस ने प्रेमी से कराई शादी

कुशीनगर। भारत से शादियों को लेकर विभिन्न मामले सामने आते रहते हैं। शादियों में अक्सर देखा जाता है कि लड़का बारात आने के बाद भी या तो वहां से फरार हो जाती है या फिर मना कर देती हैं। एक मामला ऐसा ही कुशीनगर जनपद से सामने आया है। चौखट पर बारात आने के बाद निकाह के दौरान दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने युवती की प्रेमी से शादी करा दी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रामकोला इलाके के गांव विशुनपुरा निवासी मुस्तफा नाम के व्यक्ति की पुत्री की शादी नेबुआ के थाना नौरंगिया के नंदन छपरा के रहने वाले अजहरूद्दीन नाम के व्यक्ति से तय हुआ था। सगाई के बाद शादी की तैयारी हो गई थी और सोमवार को मुस्तफा की पुत्री की बारात उसकी चौखट पर आ गई थी। जब निकाह के दौरान बात कबूलनामे पर आई तो दुल्हन ने अजहरूद्दीन से शादी करने से मना कर दिया। दुल्हन पर परिजनों ने दबाव बनाया लेकिन दुल्हन ने दबाव बनने पर पुलिस को कॉल कर दी, जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुरूआत में पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह सभी को थाने ले आई।
थाने पहुंची युवती ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह रामाकोला वार्ड नंबर 10 के रहने वाले आलम नाम के व्यक्ति से प्रेम करती है और उसी के साथ निकाह करके जीवन व्यतीत करना चाहती है। युवती ने कहा कि मेरी इच्छा वहां पर होने के पश्चात भी परिजन दूसरे लड़के से विवाह करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस ने प्रेमी आलम के परिजनों को आलम सहित थाने बुलाया, जिसके बाद दोनों परिजनों की सहमति पर थाना परिसर स्थित मजार में निकाह करा दिया। बारात लेकर आये दूल्हे को बिना दुल्हन के घर वापस लौटना पड़ा।