थाने में हिस्ट्रीशीटर के साथ थाना प्रभारी की बर्थडे पार्टी-फोटो वायरल

थाने में हिस्ट्रीशीटर के साथ थाना प्रभारी की बर्थडे पार्टी-फोटो वायरल

मेरठ। थाना परिसर में आयोजित की गईबर्थडे पार्टी में कार्यवाहक थानेदार ने गाजियाबाद के एक हिस्ट्रीशीटर व अन्य कई पुलिसकर्मियों के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में हिस्ट्रीशीटर के दिखाई देने पर पुलिस एवं अपराधियों के गठजोड़ की अब चौतरफा चर्चाएं शुरू हो गई है। क्षेत्राधिकारी ने इस मामले में कहा है कि फोटो उनके संज्ञान में आया है और इस मामले की जांच कराई जा रही है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर मेरठ जनपद के थाना किठौर का एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार द्वारा अपने जन्मदिन पर थाना परिसर में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया है। कामचलाऊ थानेदार की बर्थडे पार्टी में पड़ोसी जनपद गाजियाबाद का एक हिस्ट्रीशीटर की शामिल होने के लिए पहुंचा। हिस्ट्रीशीटर व अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ कामचलाऊ थानेदार ने अपना रुतबा दिखाने के लिए थाने के भीतर बर्थडे पार्टी मनाई। कार्यवाहक थानेदार की इस बर्थडे पार्टी के बाकायदा फोटो खींचे गए एवं वीडियो भी बनाई गई। थानेदार ने जब केक काटा तो मेज पर खाने पीने का सामान भी सजा हुआ दिखाई दे रहा है।

कामचलाऊ थानेदार की जन्मदिन पार्टी के इस मौके पर बसपा के कद्दावर नेता मुनकाद अली के पुत्र सलमान मुनकाद, अलीपुर निवासी नदीम पुत्र इदरीश और कठोर निवासी जानू भी शामिल होने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि कार्यवाहक थानेदार की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए हिस्ट्रीशीटर नदीम के खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर एवं मंसूरी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।

नदीम आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया गया है जिसके चलते उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होना बताए गए हैं। इस मामले को लेकर सीओ अमित कुमार राय का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर के साथ कार्यवाहक थानेदार के फोटो का मामला उनके संज्ञान में आया है और इस मामले की जांच कराई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top