स्टेशन पर मिले बैग ने फैलाई दहशत-परिसर कराया खाली

स्टेशन पर मिले बैग ने फैलाई दहशत-परिसर कराया खाली

सुल्तानपुर। ईद उल अजहा के त्यौहार पर स्टेशन के बाहर परिसर में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ द्वारा स्टेशन परिसर को तेजी के साथ खाली कराया गया। बाद में फोरेंसिक विभाग की टीम के साथ बैग को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली गई। बुधवार को ईद उल अजहा के मौके पर जिस समय रेलवे स्टेशन पर लोगों की आवाजाही चल रही थी और यात्री रेलों के आने का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर एक लावारिस बैग मिला। संदिग्ध हालत में रखे मिले बैग को देखते ही स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। तत्काल ही मामले की जानकारी पुलिस और आरपीएफ को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ ने सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर रेलवे स्टेशन समेत समूचा परिसर खाली करा दिया

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच में बैग के अन्दर एक बैटरी और तार के साथ एक पासबुक पायी गयी है। पासबुक से यह पता चला कि यह बैग कानपुर जिले के पनकी निवासी एक निलंबित सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह का है, जो तीन साल से बिना बताए ड्यूटी से लापता है।

उन्होंने बताया कि निलंबित सिपाही नरेंद्र प्रताप सिंह से पूछताछ करने पर उसने बैग में बैटरी और तार होने से इनकार किया। उन्होंने बताया कि यह सिपाही नशे का आदी है और इसे यह भी नहीं पता कि उसका बैग कहां छूट गया और बैग में बैटरी कैसे आयी। इस मामले की जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि तीन साल से बिना बताए ड्यूटी से गायब होने के कारण सिंह निलंबित है और उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।





Next Story
epmty
epmty
Top