बुलावे पर की देरी से पहुंचे मजदूर को गुस्साए दरोगा ने बुरी तरह कूटा

लखनऊ। हिरासत में हुई कारोबारी की मौत को लेकर मचे बवाल के बावजूद पुलिस की वर्दी की धमक कम नहीं हो रही है। बुलावे पर 10 मिनट की देरी से पहुंचे मजदूर को गुस्साए दरोगा ने बुरी तरह से कूट दिया। पिटाई का आरोप लगाते हुए पीड़ित मजदूर ने अब एसीपी मलिहाबाद से इस मामले की शिकायत की है।
मंगलवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक उन्नाव के भैंसहरा के रहने वाले मजदूर हीरालाल पर 6 अक्टूबर को आकाश, प्रदीप और नितिन ने हमला करते हुए उससे 10000 रुपए लूट लिए थे।
पीड़ित मजदूर ने इस मामले की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर की थी। रविवार को मलिहाबाद कोतवाली में तैनात दरोगा अश्वनी सिंह ने बयान देने के लिए पीड़ित हीरालाल को बुलाया था। दरोगा के बुलावे पर जिस समय तक हीरालाल कोतवाली पर पहुंचता उससे पहले ही दरोगा ने लगातार आठ बार उसे फोन किया।
बाद में थाने पहुंचे हीरालाल को देखते की दरोगा बुरी तरह उबलते हुए बोले कि इतनी देरी से क्यों आए हो? इस पर हीरालाल में जब केवल 10 मिनट देरी होने की बात कह दी तो इससे बुरी तरह तमतमाये दरोगा ने तैश में आकर हीरालाल की कुटाई करनी शुरू कर दी।
आरोप लगाते हुए हीरालाल ने एसीपी मलिहाबाद से अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत की है। उधर एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने दरोगा पर लगे आरोपों के संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।