दावों की निकली हवा- अभी बेकसूर नहीं है बृजभूषण शरण सिंह
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुए मामले में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने के दावों की सांझ होते होते हवा निकल गई है। ट्वीट करके दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है। बुधवार को सोशल मीडिया समेत कुछ मीडिया चैनलों व अन्य संचार माध्यमों पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों की ओर से पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज कराए गए मुकदमे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की ओर से फाइनल रिपोर्ट दाखिल किया जाना प्रसारित की जा रही है।
कुछ मीडिया चैनलों एवं सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों से पूरी तरह से खुश हुए आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बयान में आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों को दो टूक कह दिया था कि गंगा में मेडल बहाने से बृजभूषण शरण सिंह को फांसी नहीं मिलेगी, बल्कि इसके लिए सबूत इकट्ठा करके अदालत के सामने रखने होंगे। सांझ होते होते मीडिया चैनलों एवं सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने के दावों की हवा निकल गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए ट्वीट में अब कहा गया है कि कुछ मीडिया चैनल महिला पहलवानों द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और यह केस अभी विवेचना में है और पूरी तफ्तीश के बाद उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जाएगी।