बच्चे को घायल करके भागे आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली- तमंचा...

बच्चे को घायल करके भागे आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली- तमंचा...

मुजफ्फरनगर।‌ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना भौंरा कलां पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से जख्मी हुआ बदमाश 30 अप्रैल को हुई आपसी कहासुनी में एक बच्चे को गोली मारने के बाद फरार हो गया था। जख्मी हुए बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना डॉक्टर रवि शंकर की अगुवाई में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चिकारा, इंस्पेक्टर क्राइम योगेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक नेत्रपाल, कांस्टेबल विद्या राम, कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल राहुल शर्मा एवं कांस्टेबल किशन की टीम ने नामदेव मंदिर शिकारपुर जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान थाना फुगाना क्षेत्र के गांव खेड़ी गनी के रहने वाले मनीष पुत्र सोनवीर को मुठभेड़ के दौरान घायल करते हुए गिरफ्तार किया है।

पुलिस को जख्मी करके अरेस्ट किए गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, दो खोखा तथा दो जिंदा कारतूस के अलावा घटना में प्रयुक्त होंडा शाइन बाइक बरामद की गई है। घटनाक्रम के मुताबिक 30 अप्रैल को थाना क्षेत्र भौराकलां के ग्राम मौहम्मदपुर रायसिंह में अभियुक्तगण अंकुर पुत्र सोहनवीर, मनीष पुत्र सोहनवीर, मुकेश पुत्र सोहनवीर, सोहनवीर पुत्र मौहकम निवासीगण ग्राम खेडी गनी द्वारा आपसी विवाद में गोली चलाने की घटना कारित की गई थी। जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया था।

घटना के संबंध में बच्चे के चाचा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी। शुक्रवार को गठित टीम द्वारा अभियुक्त सोहनवीर को मुठभेड़ के दौरान ही गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को बदमाशों के साथ उसे समय मुठभेड़ हुई जब थाना भौराकलां पुलिस टीम द्वारा शिकारपुर पुल के पास मदिंर (भौराकलां-शाहपुर रोड) पर चेकिंग की जा रही थी। तभी शाहपुर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया।

परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल नामदेव मंदिर की तरफ जा रहे कच्चे रास्ते की तरफ मोड़कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साईकिल सवारों का पीछा किया गया । मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा नामदेव मंदिर, शिकारपुर जंगल की तरफ मोटरसाइकिल को मोड़ना चाहा, परन्तु तीव्र गति व रेत होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी । उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे ।

फायर से पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ा तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा 01 बदमाश अँधेरा व जंगल का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । पुलिस टीम द्वारा फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु कॉम्बिंग की जा रही है ।

Next Story
epmty
epmty
Top