आरोपियों को 22 लाख की अवैध शराब के साथ दबोचा- ले जा रहे थे दूसरे....

आरोपियों को 22 लाख की अवैध शराब के साथ दबोचा- ले जा रहे थे दूसरे....

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पुलिस ने पंजाब राज्य से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही लगभग 22 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए अवैध शराब को लकडी के बुरादा के कट्टों के नीचे छिपा कर तस्करी करते थे।


थाना बुढ़ाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 अन्तरराज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तगण को परासौली पुलिस चैकी के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 22 लाख रूपये कीमत की 402 पेटी अवैध शराब व घटना में प्रयुक्त ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम सतनाम पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्राम मलीया थाना सदर जनपद तरनतारण पंजाब और गुरुसेवक पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम मलीया थाना सदर जनपद तरनतारण पंजाब है।

पुलिस को अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग पंजाब राज्य से अवैध शराब भरकर लकडी के बुरादो के कट्टो के नीचे छिपा कर पंजाब से हरियाणा, उत्तरप्रदेश के रास्ते होते हुए बिहार राज्य लेकर जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए हम लोग ट्रक के ऊपर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थें। हम लोग यह शराब भंवरलाल पुत्र नामालूम निवासी उदयपुर राजस्थान व गोल्डी पुत्र नामालूम निवासी पटियाला पंजाब के कहने पर पंजाब से भरकर बिहार ले जा रहे थें। जिसको पहुचानें के लिए हमे पैसें दिए जाते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र, उपनिरीक्षक संदीप कुमार, ललित कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, राजकुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, अंकुर कुमार, रविकान्त थाना बुढाना, बलजीत सिंह शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top