गन्ने के खेत में छिपकर बैठे हत्यारोपी के पैर में लगी गोली- ट्रीटमेंट..

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत बुढाना कोतवाली पुलिस ने कुनबे के एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने के बाद गन्ने में छुपकर बैठे हत्यारोपी को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए हत्यारोपी को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप महा निरीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत बुढाना कोतवाली पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र के शाहडब्बर गांव में अमित नामक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने के बाद फरार हुए आरोपी छविंदर और मच्छर पुत्र दलबीर निवासी शाहडब्बर को भसाना शुगर मिल के पीछे हुई मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्यारोपी छविद्र उर्फ मच्छर बसी गेट के पास भसाना शुगर मिल के पीछे स्थित एक गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। मुखबिर से मिली सूचना के तुरंत बाद सक्रिय हुई पुलिस में मौके पर पहुंचकर गन्ने के खेत को घेर लिया और भीतर बैठे मच्छर को सरेंडर की वार्निंग दी।
लेकिन खुद को चारों तरफ से घिरा हुआ देखकर छविंदर ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बाल बाल बची पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए जब गोली चलाई तो एक गोली गन्ने के खेत में छिप कर बैठे छविंदर उर्फ मच्छर के पैर में जाकर लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत मच्छर को दबोच लिया आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा तथा एक पिट्ठू बैग जिसमें आला कत्ल छुरी थी बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी की रात आरोपी छविंदर उर्फ मच्छर ने अपने ही परिवार के अमित की शमशान घाट के पास गला रेतकर उस समय हत्या कर दी थी जब वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहा था। अमित की हत्या के बाद मच्छर मौके से फरार हो गया था।
हत्या के पीछे कुनबे में लड़की की शादी वाले घर में दोनों के बीच कहा सुनी होना बताई गई थी, जिसके बाद घर लौट रहे अमित की मच्छर ने हत्या कर दी थी।
20 फरवरी की सवेरे अमित की लाश बिटौडो के भीतर लहू लुहान हालत में पड़ी मिली थी। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए मच्छर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।