धोखाधडी कर करीब 50 लाख हड़पने की घटना का खुलासा कर आरोपी को दबोचा

धोखाधडी कर करीब 50 लाख हड़पने की घटना का खुलासा कर आरोपी को दबोचा

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंक से धोखाधडी कर लोन के 47,91,000/- रूपये ह़डपने की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि अभियुक्तगण द्वारा गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके,उन्हें असली कागजात के रूप मे प्रयोग करके, धोखाधडी करके जनपद सहारनपुर में कैनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं से फर्जी तरीके से कुल 47,91,000/- रूपये का लोन लेकर लोन के रूपये हडप लेने के सम्बन्ध में दिनाँक 18/11/21 को कैनरा बैंक के मुख्य प्रबन्धक द्वारा थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संखया 272/21 धारा 420/467/468/471/406 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। एसएसपी आकाश तोमर द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेते हुये घटना का खुलासा करने व अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को लगाया गया था।

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जोगियान पुल के पास से आरोपी रजत कुमार पुत्र क्रेशन निवासी ग्राम छपरैडी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर उम्र 23 वर्ष को समय करीब 11ः20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ पर फर्जी तरीके से अपनी पहचान निलय जैन पुत्र लाला सुबोध कुमार जैन निवासी हकीकत नगर सहरनपुर के रूप में बनाकर व अन्य अभियुक्तगणो के साथ मिलकर फर्जी कागजात तैयार कर, धोखाधडी कर जनपद सहारनपुर में कैनरा बैंक की विभिन्न शाखाओं से कुल 47,91,000 का लोन लेकर हडप कर लेना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे कारागार भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल रवेन्द्र कुमार शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top