खुलासे का चौका मारते हुए बड़ेघर पहुंचाया आरोपी- लाखों की रकम बरामद
मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना नई मंडी पुलिस ने चोरी के अभियोगों के खुलासे का चौका मारते हुए आरोपी को बड़ेघर पहुंचा दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 लाख 40 हजार रुपये बरामद किये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी की अगुवाई में थाना नई मंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 शातिर व वाँछित अन्तर्राज्यीय मोटर वाहन स्पेयर पार्ट्स चोर अभियुक्त को पचेण्डा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चोरी के 4 अभियोगों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 लाख 40 हजार रुपये नकद तथा मोटर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए गए। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम इकराम उर्फ गुड्डू पुत्र राज खान निवासी सनऊवा रोड विधोलिया थाना सीवीगंज जिला बरेली हाल पता जगतपुर थाना बारादरी आकाश पुरम के पीछे जनपद बरेली है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली में कार डैटिंग का कार्य करता था, जिससे उसके घर का खर्चा नही चल पता था। इसलिए इधर उधर से गाड़ी के स्पेयर पार्टस चोरी कर, ऐजेन्ट बनकर कम दामों मे स्पेयर पार्ट्स की दुकानों पर बेच कर अवैध लाभ अर्जित करता था। आरोपी द्वारा राधा गोविन्द ऑटो मोबाइल बाईपास यार्ड में खडी गाड़ियों से माह जुलाई वर्ष 2021 में करीब 2 लाख का सामान, माह नवम्बर 2021 में करीब 05 लाख रुपये का सामान तथा माह जुलाई 2022 में करीब 03 लाख रुपये का सामान चोरी किया गया था। उपरोक्त घटनाओं से सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। इसके अतिरिक्त अभियुक्त द्वारा अक्टुबर 2022 में महिन्द्रा शोरूम रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से दराज तोड़कर 06 लाख रुपये चोरी किये गए थे जिसके सम्बन्ध में थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
इसके अतिरिक्त पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जनपद पीलीभीत से मारूती शोरूम से स्पेयर पार्ट्स का सामान चोरी, जनपद एटा से महिन्द्रा कम्पनी के शोरूम से स्पेयर पार्ट्स का सामान चोरी, जनपद काशीपुर से शोरूम से स्पेयर पार्ट्स व जनपद सहारनपुर से कार स्पेयर पार्ट्स के सामान चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में अभी विस्तृत जानकारी की जा रही है। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति का अपराधी है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी मय पुलिस टीम, सर्विलांस सैल प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द राणा शामिल रहे।