छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी की हत्या कर भागा आरोपी मुठभेड़ में लंगड़ा
मेरठ। छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी का मर्डर करके भागे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से जख्मी हुए हत्यारोपी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास तमंचा भी बरामद हुआ है।
जनपद मेरठ की थाना फलावदा पुलिस ने सनौता- मौजीपुरा में चेकिंग के दौरान आरिफ की ट्यूबवेल पर बैठे दिखाई दिए युवक को जब नजदीक पहुंचकर दबोचने का प्रयास किया तो वह मौके से भागने लगा।
पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग रहे युवक की गोलियों से बचने के लिए पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो पुलिस पर गोली चलाता भाग रहा युवक पैर में गोली लगने से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस को युवक की पहचान फरहान के रूप में हुई जो फलावदा में एक किशोरी की दिनदहाड़े हत्या करने के बाद फरार हुआ था। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए हत्यारोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को जिस समय पूरा देश अयोध्या में हो रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखने में व्यस्त था तो इसी दौरान हाई अलर्ट के बीच फलावदा में एक किशोरी की छेड़छाड़ के विरोध पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।