जिओ मैनेजर से लूट के आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली- लूट का..

जिओ मैनेजर से लूट के आरोपियों को मुठभेड़ में लगी गोली- लूट का..

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना तितावी पुलिस ने सवेरे के समय तिरपडी कट के पास हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुकाबला करते समय पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुए दोनों बदमाश ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूट का सामान एवं अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।

शनिवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि पुलिस उप निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण में जनपद की थाना तितावी पुलिस को सवेरे के समय सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा के रहने वाले दो बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।

मुखबीर से मिली जानकारी के बाद पुलिस द्वारा तिरपडी से बघरा जाने वाले रास्ते पर दोनों बदमाशों की जब घेराबंदी की गई तो दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल में घुसकर फरार होने का प्रयास करने लगे।


बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल-बाल बची पुलिस ने दोनों बदमाशों को आत्म समर्पण की वार्निंग दी, लेकिन दोनों बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने पुलिस पर गोली चलाना जारी रखा।

एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिनकी पहचान आकाश उर्फ मोंटी पुत्र ओमवीर और आर्यन उर्फ नंदू पुत्र जितेंद्र निवासी काजीखेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

एसपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से जियो मैनेजर विपिन से लूटे गए दो मोबाइल, बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक, दो तमंचे, चार कारतूस और तीन खोखा बरामद किए गए हैं। पुलिस ने घायल हुए दोनों बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top