पुलिस की दबिश से बचकर भागे छेड़छाड़ के आरोपी ने किया ऐसा काम

पुलिस की दबिश से बचकर भागे छेड़छाड़ के आरोपी ने किया ऐसा काम

शाहजहांपुर। दबिश देने के लिए पहुंची पुलिस को गच्चा देकर भागे छेड़छाड़ के आरोपी ने पेड़ पर फांसी का फंदा डाला और उसके ऊपर झूल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस पर घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।

जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने गांव में ही रहने वाले 18 वर्षीय युवक के ऊपर अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी के मकान पर दबिश देने के लिए पहुंची। गिरफ्तारी के डर से आरोपी घर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की फेरारी के बाद उनके मकान में काफी तोड़फोड़ की और वापस लौट गई। रविवार की देर शाम आरोपी युवक का शव गांव में स्थित एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव को देखने के बाद पुलिस और उसके परिजनों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों में शव को देखने के बाद बुरी तरह से कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top