बम से उडाने की धमकी एवं 20 लाख की रंगदारी मांगना वाला आरोपी अरेस्ट

बम से उडाने की धमकी एवं 20 लाख की रंगदारी मांगना वाला आरोपी अरेस्ट

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना बिहारीगढ पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उनके परिवार को बम से उडाने व जान से मारने की धमकी एवं 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनाँक 22-02-2022 को ग्राम खुशहालीपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूराम पुत्र रामताता व उनके परिवार को बम से उडाने व जान से मारने की धमकी व 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बिहारीगढ पर मुकदमा अपराध संख्या 56/2022 धारा 386 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। एसएसपी आकाश तोमर द्वारा उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बिहारीगढ पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में थाना बिहारीगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सुन्दरपुर तिराहे से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उनके परिवार को बम से उडाने व जान से मारने की धमकी एवं 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त शोभाराम पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम लालवाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को समय करीब 19.20 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से पूर्व जिला पंयाचत सदस्य बाबूराम पुत्र रामताता निवासी खुशहालीपुर को जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में दूसरा पत्र बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बिहारीगढ पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष मनोज चौधरी, उपनिरीक्षक अरविंद शर्मा, रि0 कांस्टेबल दिनेश कुमार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top