नाबालिग के साथ मुंह काला कर आरोपी फरार- तलाश के लिए पुलिस की दौड़धूप

नाबालिग के साथ मुंह काला कर आरोपी फरार- तलाश के लिए पुलिस की दौड़धूप

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को उपचार और मेडिकल जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया है। पिता की ओर से थाने पर दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश में दौड़ धूप शुरू कर दी है।

शनिवार को सीओ सदर राजू साव द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले पीड़ित पिता की ओर से थाना चरथावल पर तहरीर देकर बताया गया है कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव के ही रहने वाला युवक माजिद बृहस्पतिवार की देर रात बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी नाबालिग को छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सीओ सदर ने बताया है कि पीड़ित पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना चरथावल पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस दुष्कर्म के आरोपी कुल्हेडी के रहने वाले मजीद की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top