गालीबाज महिला दरोगा ने कारोबारी पर की गालियों की बौछार-जांच शुरू

गालीबाज महिला दरोगा ने कारोबारी पर की गालियों की बौछार-जांच शुरू

गोरखपुर। दुकान पर कब्जा कराने के लिए पहुंची महिला दरोगा ने विरोध किए जाने पर कारोबारी के ऊपर एक से बढ़कर एक भद्दी भद्दी गालियों की बौछार कर दी। वायरल हुए गालीबाज महिला दरोगा के वीडियो के बाद अफसरों द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर शुरू कर दी गई है। उधर व्यापारी भी इस मामले को अब सीएम तक ले जाने की बात कह रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर गालीबाज एक महिला सब इंस्पेक्टर का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद गोरखपुर की एयरपोर्ट चौकी इंचार्ज महिला सब इंस्पेक्टर सुनीता का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक नंदानगर के रहने वाले कारोबारी कमलेश कुमार गुप्ता सोनार गली में घड़ियों की मरम्मत और बिक्री का काम करते हैं।

मकान मालिक से उन्होंने वर्ष 2012 में दुकान का अनुबंध कराया था। जिसकी एवज में दुकान मालिक को एडवांस के तौर पर 1000000 रूपये भी दिए गए थे और एग्रीमेंट भी करा लिया गया था। लेकिन मकान मालिक अब उस दुकान को खाली कराना चाहता है। आरोप है कि 6 नवंबर की रात कुछ लोग घड़ी कारोबारी की दुकान पर पहुंचे और दुकान का शटर गैस कटर की सहायता से काटकर अंदर रखे सभी सामान को निकाल कर बाहर फेंक दिया। इस दौरान दुकान के गल्ले के भीतर रखे 400000 रूपये भी वह लोग निकालकर अपने साथ ले गए। पीड़ित कमलेश कुमार गुप्ता का आरोप है कि जब इसकी जानकारी एयरपोर्ट चौकी प्रभारी सुनीता को दी गई तो उनके साथ मौजूद सिपाही ने घड़ी कारोबारी का कॉलर पकड़ लिया। विरोध करने पर चौकी इंचार्ज भड़क गई और कारोबारी को भद्दी भद्दी गालियां देने लगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने अब गालीबाज महिला दारोगा का वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू करा दी है। एसएसपी के निर्देश पर सीओ कैंट द्वारा वीडियो की जांच की जा रही है। एसएसपी ने बताया है कि जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि वह इस मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के पास तक लेकर जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top