फरार मालिक बना रहा दबाव, पीड़ितों ने घेरा DM कार्यालय, जमकर हंगामा

फरार मालिक बना रहा दबाव, पीड़ितों ने घेरा DM कार्यालय, जमकर हंगामा

मेरठ । विद्या प्रकाशन के कर्मचारी अमित चौधरी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उधर पीड़ित परिजनों ने प्रकाशन के मालिक पर खुद पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान मृतक अमित की मां बेहोश हो गई। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हंगामे के बाद अधिकारी इस मामले में जल्द कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

गौरतलब है कि महानगर के थाना टीपी नगर क्षेत्र का रहने वाला अमित चौधरी स्थानीय विद्या प्रकाशन में कंप्यूटर डिजाइनर के पद पर तैनात था। बीती 11 मार्च को अमित ने एक होटल में सल्फास खाकर अपनी जान दे दी थी। आत्महत्या करने से पहले छोड़े गए सुसाइड नोट और फेसबुक पर पोस्ट किए गए वीडियो में अमित चौधरी ने विद्या प्रकाशन की एक महिला अधिकारी सहित तीन लोगों पर खुद को नौकरी से निकाले जाने और खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

अमित चौधरी के परिवारवालों ने विद्या प्रकाशन के मालिक समेत चार आरोपियों के खिलाफ अमित चौधरी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ना किये जाने से पीडित परिवार वालों का गुस्सा फूट पडा। मंगलवार को अमित चौधरी का भाई सचिन चौधरी और अन्य परिजन सैकड़ों क्षेत्रवासियों के साथ एसएसपी और डीएम कार्यालय पहुंचे। परिवार के लोगों ने डीएम कार्यालय पर जमकर हंगामा करते हुए धरना दे दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। वहीं, फरार चल रहा विद्या प्रकाशन का मालिक अपने स्टाफ को पीड़ितों के घर पर भेज कर उन पर समझौते का दबाव बना रहा है। हंगामे के दौरान मृतक अमित चौधरी की मां बेटे को न्याय ना मिलने से बेहोश हो गई। जिसके चलते कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी मच गई। उधर मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पहले प्रकाशन के मालिक ने उनके भाई को खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया और अब उन्हें भी खुदकुशी के लिए ही मजबूर किया जा रहा है। इस पूरे हंगामे के बाद अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।





Next Story
epmty
epmty
Top