चुनाव से पहले मिले आतंकियों के ठिकाने- गोला बारूद हथियार विस्फोटक बरामद

चुनाव से पहले मिले आतंकियों के ठिकाने- गोला बारूद हथियार विस्फोटक बरामद

श्रीनगर। सेना के जवानों ने जम्मू कश्मीर में 6 दिन बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले राज्य के दो जनपदों में आतंकियों के दो ठिकानों को खोज कर वहां से भारी मात्रा में गोला बारूद विस्फोटक तथा हथियार बरामद किए हैं।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए आतंकियों को ठिकाने लगाने में लगी भारतीय सेना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आतंकियों के दो ठिकानों को खोज निकाला है।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मतदान से 6 दिन पहले कुपवाड़ा से भारी मात्रा में गोला बारूद और विस्फोटक बरामद किया गया है, जबकि कुलगाम में सिर्फ आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगा है।

कूपवाडा के केरन सेक्टर में आतंकवादियों की ओर से यह ठिकाना एक बड़े पेड़ की जड़ को खोदकर गड्ढा बनाते हुए तैयार किया गया था। पेड़ की जड़ के नीचे 5 से 6 फीट ऐसी जगह मिली है जहां से एक-47 के 1000 से ज्यादा कारतूस, 20 हैंड ग्रेनेड और 10 छोटे रॉकेट बरामद किए गए हैं।

यह उपलब्धि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर हासिल हुई है, जिसके अंतर्गत कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए इन ठिकानों को खोज कर निकाला है।

epmty
epmty
Top