ट्रेन में सपेरे का आतंक- सांपों के फन के बल पर यात्रियों से लूट
प्रयागराज। दानापुर- पुणे एक्सप्रेस में सवार हुए सपेरों ने ट्रेन में अपना आतंक मचाते हुए यात्रियों के साथ मारपीट करते हुए उनसे रुपए लूट लिए। इस दौरान सपेरे ने अपने पास मौजूद सांपों का सहारा लेते हुए उन्हें यात्रियों के गले में डालकर खूब डराया। लूटपाट करने के बाद रेलवे स्टेशन से पहले ही चेन पुलिंग करते हुए लुटेरे सपेरे ट्रेन से कूद कर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लुटेरे सपेरे की तलाश में जुटी हुई है।
दानापुर और पुणे के बीच में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जिस समय छिक्की रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो चलते समय कई सपेरे जनरल कोच के दरवाजे पर लटक गए। ट्रेन रवाना होने लगी तो बाहर गेट पर लटके सपेरों ने गेट खुलवा लिए और अंदर प्रवेश कर गए। जिस समय ट्रेन घूरपुर के इरादतगंज व जसरा के बीच ट्रैक पर फर्राटा भर रही थी तो उसी दौरान सपेरे ने अपना उग्र रूप दिखाते हुए डिब्बे में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।
अपनी बर्थ पर सो रहे यात्रियों को जगाकर सपेरे उनसे नगदी छिनने लगे। विरोध किए जाने पर सपेरे ने कई यात्रियों की गर्दन में सांप डाल दिए। गले में मौत की रस्सी देख कोच में अफरा तफरी मच गई। तकरीबन 25 मिनट तक ट्रेन के डिब्बे में अपना आतंक मचाने के बाद दर्जन भर यात्रियों को डरा धमका कर उनसे रुपए लूटने के बाद सपेरे शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पहले ही चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन से कूद कर निकाल भाग गए।
रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने जब ट्रेन के डिब्बे में हुई लूटपाट की जानकारी पुलिस को दी तो आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर लूट का शिकार हुए यात्रियों के बयान दर्ज किये। आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी विजय प्रकाश पंडित का कहना है कि तीन सपेरे ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुए थे। सपेरों के बारे में जानकारी जताकर उनकी तलाश की जा रही है।