कांवड यात्रा को लेकर तनाव- छावनी बना चप्पे चप्पे पर फोर्स की तैनात

कांवड यात्रा को लेकर तनाव- छावनी बना चप्पे चप्पे पर फोर्स की तैनात

बरेली। महानगर के जोगी नवादा इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर तनाव बन गया है। किसी भी तरह के बवाल को टालने के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। 30 सब इंस्पेक्टर, 10 इंस्पेक्टर तथा दो कंपनी आरएएफ की तैनाती करते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दरअसल पिछले दो रविवार को बरेली के जोगी नवादा इलाके में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर हुए बवाल के बाद अब चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। हालांकि सावन के पांचवे सोमवार से पहले यहां तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।


इस रविवार को लोगों ने एक बार फिर से जोगी नवादा इलाके से कांवड़ यात्रा निकालने की बात कही थी। लेकिन प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी और आवेदन को निरस्त कर दिया, जिसके चलते उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आशंकित हुए पुलिस और प्रशासन ने जोगी नवादा इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को आशंका थी कि कुछ लोग जोगी नवादा इलाके से जबरन कावड़ जत्थे को निकालने का प्रयास कर सकते हैं। इसी के मद्देनजर जगह-जगह आरएएफ, पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

बैरियर एवं सीमेंट के बोरे लगाकर वाहनों की आवाजाही के लिए गलियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि इलाके में दुकानें खुली हुई है लेकिन माहौल तनावपूर्ण होने की वजह से बाजार में खुली दुकानों से ग्राहक नदारद हैं।

epmty
epmty
Top