MLA की गिरफ्तारी से नूंह में टेंशन- लगी धारा 144- घरों में होगी नमाज

MLA की गिरफ्तारी से नूंह में टेंशन- लगी धारा 144- घरों में होगी नमाज

नई दिल्ली। हरियाणा के मेवात के नूंह में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा राजस्थान से की गई कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद जनपद भर में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुस्लिम समुदाय के लोगों से जुम्मे की नमाज अपने घरों में पढ़ने की अपील की गई है। इसे लेकर उपायुक्त की ओर से बाकायदा आदेश जारी किया गया है।

शुक्रवार को कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हुए हालातो को देखकर नूंह जनपद में प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू कर दी गई है। बृहस्पतिवार की रात को नूंह हिंसा के मामले को लेकर कांग्रेस के एमएलए मामन खान की राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तारी की गई थी।


अब एमएलए को नूंह कोर्ट में पेश किए जाने से पहले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करते हुए जिले भर में धारा 144 लागू करने का ऐलान किया गया है। 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा पर हुए हमले के बाद नूंह से लेकर गुरुग्राम तक सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई थी, जिनमें 6 लोग मारे गए थे और दर्जनों लोग जख्मी हो गए थे। शुक्रवार को नूंह के उपायुक्त ने जनपद में लगाई गई धारा 144 के चलते मुस्लिम समुदाय से जुम्मे की नमाज घरों में पढ़ने की अपील की है। इसके लिए उपायुक्त की ओर से विधिवत रूप से आदेश भी जारी किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top