पुरोला में तनावपूर्ण हालात- महापंचायत में जाने पर अड़े लोगों की पुलिस..

पुरोला में तनावपूर्ण हालात- महापंचायत में जाने पर अड़े लोगों की पुलिस..

उत्तरकाशी। हिंदूवादी एवं व्यापारिक संगठनों की ओर से बुलाई गई महापंचायत को रोकने के लिए की गई नाकाबंदी से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। यमुना घाटी के तीनों बाजार बंद कर महापंचायत के लिए पुरोला जाने की जिद पर अडे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों की पुलिस द्वारा रोके जाने पर नोकझोंक हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारी मौके पर ही धरना देकर बैठ गए हैं, जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया है।

बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी के पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बुधवार की देर शाम को इलाके में धारा 144 लागू करते हुए जिलेभर के बॉर्डर सील कर दिए गए थे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती करते हुए उन्हें महापंचायत में जाने से लोगों को रोकने की हिदायत दी गई थी।

पुलिस की तमाम नाकेबंदी के बावजूद बृहस्पतिवार को व्यापारी और हिंदू संगठनों के लोग पुरोला में महापंचायत करने की जिद पर अड़े हुए हैं। महापंचायत के लिए पुरोला जाने की कोशिश कर रहे रूद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। यमुना घाटी में महापंचायत का आयोजन रोकने को लेकर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

हिंदू जागृति मंच के संयोजक केशव गिरी महाराज को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, इसके बाद धरने पर बैठे सभी लोग गिरफ्तारी देने के लिए पुलिस के सामने उमड़ पड़े। पुलिस वाहन में गिरफ्तार किए गए व्यापारी और हिंदू संगठन के लोगों को धरना स्थल से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर जाने के बाद पुलिस द्वारा सभी को छोड़ दिया गया। इस बीच केशवगिरी महाराज ने अब 25 जून को बड़कोट में महापंचायत किए जाने की घोषणा की है। धरने की वजह से पुरोला- बफकोट मार्ग बंद पड़ा हुआ है और दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top