BSP MLA के पति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

BSP MLA के पति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

दमोह । मध्यप्रदेश के दमोह जिले में देवेंद्र चौरिसया हत्याकांड के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक राम बाई की पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गतिविधियां तेज हो गई है।

राज्य शासन द्वारा एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस मामले में एसटीएफ के एडीजी विपिन माहेश्वरी कल दमोह पहुंच गये है।

पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान द्वारा गोविंद सिंह की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में 5 टीमों का गठन किया है। यह टीमें प्रतिदिन की गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत करेंगे। इस टीम में पथरिया, हटा, कोतवाली, मगरोन और दमोह देहात थाना प्रभारी को शामिल किया गया है।

इस मामले में एसटीएफ के एडीजी समूचे प्रकरण पर निगरानी रखकर कार्यवाही कर रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top