शिक्षक भर्ती घोटाला- सीएम के भतीजे के करीबी को किया गिरफ्तार

शिक्षक भर्ती घोटाला- सीएम के भतीजे के करीबी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। तकरीबन 350 करोड़ रुपए के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे परिवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के बेहद करीबी को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दिए गए नोटिस के बाद वह ईडी के अफसरों के सामने पेश हुए थे। पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले की जांच कर रही परिवर्तन निदेशालय की टीम ने सुजाय कृष्ण भद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किया गया सुजाय कृष्ण तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी का बेहद करीबी माना जाता है। घोटाले को लेकर टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है


पश्चिम बंगाल में हुए इस शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इसी महीने की 20 मई को अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी के चलते तकरीबन 9 घंटे तक अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की गई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए अभिषेक बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट से यह निर्देश देने की अपील की थी और कहा था कि सीबीआई उसके खिलाफ कोई कठोर कदम नहीं उठाए। 26 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक बनर्जी को इस मामले में राहत देने से इंकार कर दिया था।

epmty
epmty
Top