टीचर ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया बलात्कार का आरोप

टीचर ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया बलात्कार का आरोप

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गुरुबख्शगंज इलाके में अनुसूचित जाति की एक टीचर ने स्कूल प्रबन्धक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिक्षिका का आरोप है कि प्रबन्धक ने उसे अपने कमरे में उसके काम की प्रगति जानने के लिए बुलाया और इसी दौरान उसके साथ बलात्कार किया। शिक्षिका के इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से भी की है। पुलिस के अनुसार मामले की तफ्तीश चल रही है। स्कूल के अन्य कर्मचारियों के भी इस बारे में बयान लिये जा रहे हैं। इसके बाद जुटाये गये साक्ष्यों के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top