लो जी मुर्गों पर ही लगा दिया दांव
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना गढीपुख्ता एवं कांधला पुलिस ने खाईबाड़ी कर रहे 5 सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
थाना गढीपुख्ता एवं कांधला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में भिन्न-भिन्न स्थानों से थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते हुए 1 सटोरिया को 4040- रूपये की नकदी, पर्चा सट्टा, पैन्सिल आदि सामग्री एवं थाना कांधला पुलिस द्वारा मुर्गे की लड़ाई कराकर सट्टा लगाते हुए 4 सटोरियों को 5840 रुपये नकदी एवं 9 मुर्गों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस का पूछताछ में अपना नाम महबूब पुत्र वली निवासी मोहल्ला कश्यपपुरी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली, पिन्टू पुत्र चमन सिंह निवासी खेखड़ा थाना खेखड़ा जनपद बागपत, इसरार पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला रेतियान ग्राम गंगेरू थाना कांधला जनपद शामली, सिराजू पुत्र तनवीर निवासी मौहल्ला खेलकला थाना कैराना जनपद शामली, संदीप पुत्र राजू निवासी गंगापुरी रोड़ बाल्मिकी बस्ती थाना चांदनीबाग जनपद पानीपत हरियाणा बताया है। पुलिस ने तमाम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र, सुरेन्द्र, अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल अजीत, अरूण कुमार शामिल रहे।