लो कर लो बात- गुरुग्राम में कार- गोवा में मालिक- बरेली में कटा चालान

लो कर लो बात- गुरुग्राम में कार- गोवा में मालिक- बरेली में कटा चालान

बरेली। पुलिस की भी अजब गजब माया है, वह किस काम को संभव करके दिखा दे इस बाबत कोई नहीं जान सकता है‌। कागजों की बाजीगिरी में कार के गुरुग्राम में और मालिक के गोवा में होने के बावजूद बरेली पुलिस ने गजब का कारनामा करते हुए कार का 54 हजार रुपए का चालान काट दिया‌। मामले का पता चलते ही चकरघिन्नी बना कार का मालिक सीधा एसएसपी तथा एसपी यातायात के पास पहुंचा और उनसे इस बाबत शिकायत कर खुद को बख्शने की मांग की।

बरेली के तिरुपति बिहार नेकपुर के रहने वाले विवेक मिश्रा की कार का यातायात पुलिस द्वारा नियमों के उल्लंघन के आरोप में 14 मई को 54 हजार रुपए का चालान कर दिया गया था। चालान कटते ही जब एक कंपनी में प्रबंधक विवेक मिश्रा के पास इसका मैसेज आया तो वह बुरी तरह से बहुत चक्करा गया।

विवेक का कहना है कि जिस 14 मई को यातायात पुलिस द्वारा उनकी कार का चालान काटा गया है, उस समय उसकी कार गुरुग्राम में थी और वह गोवा में कंपनी के काम के सिलसिले में मौजूद था। फिर भी बरेली में उसकी कार का पता नहीं किन कारणों से चालान कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने कंपनी प्रबंधक की कार का अयूब खान चौराहे के पास जालान होना दर्शाया है। एसएसपी और एसपी ट्रैफिक से शिकायत करने के बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी पुलिस की इस कलाकारी की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि किसी ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एडिट करते हुए उनकी कार की वीडियो तैयार की है और रंजिशन उनकी कार का भारी-भरकम चालान कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top