सस्पेंस हुआ खत्म- आरके विश्वकर्मा होंगे यूपी के नए डीजीपी
लखनऊ। राज्य के नए डीजीपी को लेकर चल रहे कयास आज पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। सेवानिवृत्त हो रहे कार्यवाहक डीजीपी डॉक्टर डी एस चौहान के बाद अब डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पसंदीदा आईपीएस अफसर अब राज्य के नए डीजीपी की कमान संभालने के लिए जा रहे हैं। शुक्रवार को गौरव सिंह सेंगर की ओर से किए गए ट्वीट में डीजीपी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी बनाए जाने की जानकारी दी गई है।
राज्य के नए डीजीपी शुक्रवार को ही अपना कार्यभार संभालने जा रहे हैं। सेवानिवृत्त हो रहे आईपीएस अफसर डॉ देवेंद्र सिंह चौहान के स्थान पर अब डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा राज्य के नए डीजीपी की कमान संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य के नए डीजीपी होना बताए जा रहे आईपीएस अफसर राजकुमार विश्वकर्मा मुख्यमंत्री की पसंद के आईपीएस अफसर है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा सीनियरिटी के हिसाब से इस पद के लिए पहले से ही मुख्य दावेदारों की सूची में सबसे ऊपर चल रहे थे। उनका नाम सरकार द्वारा दिए गए हर काम को बखूबी निभाने वालों की सूची में शामिल है। इसी खासियत के चलते उन्हें कई प्रमुख विभागों का अतिरिक्त चार्ज भी समय-समय पर दिया जा चुका है। उनकी आईपीएस लॉबी में भी साफ स्वच्छ छवि है।