मिली कामयाबी-भागने की फिराक में लगा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

मिली कामयाबी-भागने की फिराक में लगा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बंगलुरु से अलकायदा के 1 संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने वाला संदिग्ध आतंकी अफगानिस्तान एवं ईरान के रास्ते सीरिया पहुंचकर आईएसआईएस में शामिल होना चाहता था।

शनिवार को बंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने वाले संदिग्ध आतंकी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी आरिफ पिछले 2 साल से आतंकी संगठन अलकायदा के संपर्क में रहने के बाद अब वह आईएसआईएस में शामिल होना चाहता था।

इसी के चलते आरिफ अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते सीरिया भागने की फिराक में था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक गिरफ्तार किया गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर आरिफ कट्टरपंथी है। हालांकि अभी तक वह किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top