ट्रेन में सवार होने को तैयार संदिग्ध बड़ी नकदी के साथ गिरफ्तार

ट्रेन में सवार होने को तैयार संदिग्ध बड़ी नकदी के साथ गिरफ्तार

वाराणसी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाने के लिए ट्रेन में सवार होने को तैयार संदिग्ध को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से बैग में रखी 50 लाख रुपए की भारी भरकम राशि बरामद की गई है। रेल यात्री नकदी की बाबत कोई कागज या डिटेल अवेलेबल नहीं कर पाया है।

रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया है कि जीआरपी पुलिस द्वारा वाराणसी रेलवे जंक्शन पर त्योहारों पर सुरक्षा के मददे नजर जब सभी प्लेटफार्म पर रूटीन चेकिंग की जा रही थी तो प्लेट फार्म नंबर 9 पर बने ओवर ब्रिज के नीचे बैठा युवक संदिग्ध दिखाई दिया।

चेकिंग अभियान चला रहे कैंट स्टेशन प्रभारी हेमंत और उनकी टीम द्वारा जब संदिग्ध दिखाई दे रहे युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम कोलकाता का रहने वाला गोविंदा पाइक बताया।

पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की जब तलाशी ली तो उसके भीतर से 50 लाख रुपए की भारी भरकम राशि बरामद हुई है। पकड़ा गया संदिग्ध बरामद हुई नगदी की बाबत कोई कागज या डिटेल पुलिस को अवेलेबल नहीं कराया गया है। जानकारी मिल रही है कि वह दून एक्सप्रेस में कोलकाता जाने के लिए सवार होने को स्टेशन पर आया था। पुलिस ने इनकम टैक्स अफसरों को बुलावा भेज कर स्टेशन पर बुलाया। आयकर अधिकारी अब बरामद हुई नगदी की बाबत जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top