सलमान की शूटिंग स्थल पर घुसा संदिग्ध- लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी

सलमान की शूटिंग स्थल पर घुसा संदिग्ध- लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान एक बार फिर खतरे में नजर आए हैं। दादर वेस्ट में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक शख्स शूटिंग स्थल पर घुस गया और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दे डाली।

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को कई सालों से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। सलमान खान के घर के बाहर गोलियां भी चलाई गई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। अब इसी बीच मुंबई के जॉनह-5 ' दादर वेस्ट' में सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान शूटिंग स्थल पर एक संदिग्ध घुस आया। जिसके बाद उस शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सलमान खान को धमकी दी।

पुलिस ने बताया की सलमान खान 'दादर वेस्ट' में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान एक फैन उनकी फिल्म की शूटिंग को देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे फिल्म की शूटिंग देखने से मना कर दिया। उसको अंदर आनी नहीं दिया तो उस शख्स ने एक दम लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस को बुलाकर उस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ लिया है और उसे पूछताछ के लिए शिवाजी पुलिस स्टेशन भेजा गया है, जहां लगातार पुलिस उस सख्श से पूछताछ कर रही है। शख्स मुंबई का ही रहने वाला हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top