हत्यारोपी सुशील का जलवा अभी भी कायम-पुलिसकर्मियों ने खींची सेल्फी

हत्यारोपी सुशील का जलवा अभी भी कायम-पुलिसकर्मियों ने खींची सेल्फी

नई दिल्ली। पहलवान सागर राणा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का जलवा अभी तक पहले की तरह कायम है। मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में स्थानांतरित किए जाने से पहले पुलिसकर्मियों में सुशील कुमार के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। काफी देर तक चले इस फोटो सेशन के दौरान सुशील पहलवान भी पुलिसकर्मियों के साथ खुश दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान सुशील कुमार के साथ किए गए फोटो सेशन को लेकर बवाल मच गया है।

शुक्रवार को सागर राणा पहलवान की हत्या के आरोप में मंडोली जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को तिहाड़ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए जाने से पहले पुलिसकर्मियों में पहलवान सुशील कुमार के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। काफी देर तक फोटो सेशन चलता रहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ-साथ सुशील कुमार भी खुश दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए सेल्फी के आग्रह को सुशील पहलवान ने हंसकर स्वीकार किया और अलग-अलग पोज में पुलिस वालों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। फोटो सेशन के दौरान सुशील पहलवान लाल रंग की टी शर्ट पहने हुए थे। सुशील के साथ करीब आधा दर्जन पुलिस वाले मौजूद थे। एक तस्वीर में दिल्ली पुलिस के कुछ जवान साथ में खड़े हैं और एक अन्य पुलिसकर्मी सुशील कुमार के साथ मोबाइल से उनकी फोटो ले रहा है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इससे जहां दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ गए हैं वहीं बचाव पक्ष के वकील ने बताया है कि उनके मुवक्किल सुशील कुमार व अन्य को मंडोली जेल से अब तिहाड़ की तो नंबर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। दरअसल कोविड-19 के कारण नए मामलों में गिरफ्तार किए जा रहे लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए मंडोली जेल के स्टाफ क्वार्टर में बंद किए जाने की व्यवस्था की गई है। राजधानी दिल्ली में कहीं से भी पकड़े गए आरोपियों को पहले 14 दिन तक मंडोली स्थित जेल में क्वारंटाइन में रखा जाता है। उसके बाद उन्हें संबंधित जेलों में भेजा जा रहा है। सुशील पहलवान को भी मंडोली जेल में रहते हुए 23 दिन हो गए थे। इसलिए उसे अब तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top