जिला जज डीएम और एसएसपी के औचक निरीक्षण से जिला जेल में हड़कंप

जिला जज डीएम और एसएसपी के औचक निरीक्षण से जिला जेल में हड़कंप

मुजफ्फरनगर। जिला जेल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जिला जज, तथा डीएम और एसएसपी के लाव लश्कर को देखकर जेल प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। जिला जज, डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान जेल के रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि की जांच पड़ताल की और बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बुधवार को जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष एवं महिला बैरकों तथा रसोईघर का गंभीरता के साथ निरीक्षण किया गया और साफ सफाई एवं बंदियों को मैन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने कारागार परिसर एवं दफ्तर का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव एवं मुलाकाती रजिस्टर का गंभीरता से अवलोकन किया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली एवं सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अफसरों ने दवाइयों की उपलब्धता एवं ओपीडी आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही बिल्कुल नहीं बरती जाए।


अधिकारियों द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराई जाए और शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री नहीं आनी चाहिए। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गयेे है।

Next Story
epmty
epmty
Top