पुलिस की 190 टीमों की रोहित गोदारा गैंग पर सर्जिकल स्ट्राइक
बीकानेर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए उतरी पुलिस की टीमों ने तकरीबन 460 स्थान पर दबिश देते हुए 30000 रुपए के इनामी बदमाश समेत रोहित गोदारा के 20 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को बीकानेर पुलिस ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलिस की 190 टीमों में शामिल किए गए साढे पांच सौ पुलिस कर्मियों ने 460 स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी।
इस दौरान 30000 रुपए के इनामी बदमाश समेत रोहित गोदारा गैंग के 20 गुर्गों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीमों द्वारा रोहित गोदारा के लूणकरणसर स्थित मकान पर भी दबिश दी गई है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के मुताबिक बीकानेर पुलिस को सवेरे ही रोहित गोदारा गैंग पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विभिन्न स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया था।
एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रोहित गोदारा एवं अन्य हार्डकोर अपराधियों एवं उनके गुर्गों के मकान पर दबिश दी। इस दौरान 85 लोगों को पकड़ा गया है, जिन पर अनेक आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है।
इस दौरान 19 स्थाई वारंटी अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं।